हीलिया 70 प्रोसेसर के साथ आएगा Realme 3 , लीक हुयी तस्वीर


realme 3

स्मार्टफोन की दुनिया में realme ने बहुत ही कम समय में काफी अच्छी जगह बना ली है।realme के फ़ोन कम बजट में अच्छे फीचर्स के लिए जाने जाते है। इसके हार्डवेयर काफी मजबूत होते है और दाम कम यही वजह है जिसकी वजह से यह काफी ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।



Click here for Smartphones

जानकारी के अनुसार realme जल्द ही अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन realme 2 का अगला अपग्रेड लांच करने वाला है।कंपनी ने बताया है आने वाले 4 मार्च को यह स्मार्टफोन लांच हो सकता है। इस बारे में कई टीज़र भी कंपनी की तरफ से जारी किये जा चुके है।वही एक अन्य जानकारी के अनुसार realme A1 स्मार्टफोन भी realme 3 के साथ ही रिलीज़ हो सकता है।
Realme 3 की तस्वीर लीक, हीलिया पी70 प्रोसेसर होने का दावा

अभी हाल ही में realme 3 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई है।इसमें वाटरड्रॉप नॉच और चौड़े बेज़ल साफ़ देखा जा सकता है।फोटो में फ़ोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी दिखाई दे रहा है।फ़ोन का स्कोर 137,976 है।
दवा किया जा रहा है कि यह तस्वीर realme 3 स्मार्टफोन का ही है।यह फ़ोन एंड्राइड पाई पर आधारित color os 6 पर चलेगा और इसका मॉडल नंबर RMX1825 है।





रिपोर्ट के अनुसार realme 3 दू प्रोसेसर वेरिएंट के साथ आएगा।इसका ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक चिपसेट 60 के साथ आएगा।वही विशेष रूप से भारत में रिलीज़ होने वाले version हीलिओ P70 प्रोसेसर के साथ आएगा।
फ़ोन का aspect  ratio १६:९ का होगा। Realme 3 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमे से एक 48 मेगापिक्सेल का हो सकता है।

जानकारी के लिए बता दे कि Realme 2 स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लांच किया गया था, Realme 3 इसी का अपडेट है।कंपनी के सीईओ माधव शेठ द्वारा इस बात की पहले से ही जानकारी दी गयी थी कि Realme 3 स्मार्टफोन साल 2019 के पहले तिमाही में आएगा।
SOURCE

Comments