Reliance Jio की तरफ से Google Play Store पर नया ऐप लांच किया गया है जिसकी मदद से यूजर VOLTE पर voice ग्रुप कॉल कर सकेंगे।इस ऐप का नाम Jio Group Talk है जिसकी मदद से आप एक साथ 10 लोगो से बात कर सकते है।इस ऐप में वौइस् कालिंग के कई फीचर्स दिए गए है, लेक्चर मोड इनमे से एक है।अभी इस ऐप का ट्रायल चल रहा है जल्द ही इसे आम users के लिए भी उपलब्ध करा दिया जायेगा।बता दे कि यह ऐप सिर्फ जिओ सिम users के लिए है।
जिओ ग्रुप टॉक ऐप अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है।जैसा कि इस ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा है अभी यह ऐप का ट्रायल version है इसका जल्द ही ios users के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।हलाकि आपके पास अगर जिओ सिम है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके use कर सकते है।open करने के बाद यह आपसे आपका जिओ मोबाइल नंबर पूछेगा जिसे एंटर करने के बाद आपके फ़ोन पर otp आएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप यह confirm कर ले कि आपके फ़ोन में कालिंग और sms सर्विस एक्टिवेट है।
सस्ते और अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन के लिए यहाँ क्लिक करे
Reliance के अनुसार यह ऐप जिओ ग्रुप टॉक जिओ users के लिए एक्सक्लूसिव वन टच मल्टी पार्टी कालिंग एप्लीकेशन है। कोई भी user एक बार में 10 लोगो को कॉल कर सकता है।इस ऐप के माध्यम से आप कॉन्फ्रेंस कॉल schedule भी कर सकते है।अभी तक मैन्युअल कॉल में आपको सभी लोगो को एक-एक करके बरी-बरी से जोड़ना पड़ता था। लेकिन जिओ ग्रुप टॉक की मदद से आप एक ही बार में 10 लोगो को कॉल कर सकते है।
इस ऐप में users जब भी चाहे किसी भी यूजर को कॉल का हिस्सा बना सकता है या कभ भी किसी भी यूजर को हटा सकता है।इसके साथ ही जिओ ग्रुप टॉक में लेक्चर मोड भी है जिसमे सिर्फ एक यूजर बोलेगा और बाकि उसको सुन सकेंगे। अभी इस ऐप में केवल voice कॉल की सुविधा दी गयी इसके फ्यूचर में इसमें वीडियो कॉल फीचर भी ऐड हो जायेगा।

Comments
Post a Comment