आ गया 18000 mAh का दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन,एक बार चार्ज करने पर चलेगा इतने दिन

Energizer ने किया सबको हैरान, लॉन्च किया दुनिया का पहला 18,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन


इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस(MWC 2019) बहुत ही खास रहा है। जहा कई मोबाइल कंपनियों ने 5g स्मार्टफोन लांच करने की घोसना की है वही कई स्मार्टफोन पॉप-अप कैमरा, फोल्डेबल डिस्प्ले सहित कई नई तकनीक के साथ लांच हुवे।इस दौरान फ्रांस की कंपनी Energizer ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला 18000 mAh वाला स्मार्टफोन लांच किया है।इस स्मार्टफोन की बैटरी पॉवरफुल बैटरी वाले मोटोरोला के 5000 mAh वाले स्मार्टफोन से 4 गुना अधिक पावरफुल है। 

Features



18000 mAh बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन की कुछ और विशेषताएं भी है जोकि काफी आकर्षक है।इस स्मार्टफोन में पॉप-अप ड्यूल सेल्फी  कैमरा का फीचर उपलब्ध है।इसके साथ फ़ोन का डिस्प्ले बेजल लेस है।इसके साथ फ़ोन में 6.2 इंच का फुल hd प्लस डिस्प्ले दिया गया है।फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है सेंट्रल अलायंड सेल्फी पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

अगर बात करे फ़ोन के परफॉरमेंस की तो फ़ोन में MediaTech Helio P70 एसओसी (सिस्टम ऑन चिप) दिया गया है।साथ ही 6GB की RAM और 128GB की स्टोरेज भी मिलता है।फ़ोन के कैमरे के बारे में बात करे तो इसके साथ 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है।वही अगर बात करे सेल्फी कैमरे की तो 16 Megapixel का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है।स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा पॉप-अप की तरह ओपन होता है।ऐसी तकनीक हम पहले Vivo Nex में देख चुके है।



कंपनी ने इस फ़ोन के बैटरी बैकअप के बारे में दवा किया है कि फुल चार्ज करने के बाद स्मार्टफोन से 2 दिन तक लगातार ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है।इस स्मार्टफोन का स्टैंडबाई बैकअप 50 दिनों का है।

SOURCE

Comments