बार्सिलोना में 4 दिन तक चले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस(MWC 2019) में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कई अलग टेक्नोलॉजीज की भी शोकेस हुई। इसमें चीन के टेक कंपनी ZTE ने अपने म्यूजिशियन रोबोट का प्रदर्शन किया जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
इसी रोबोट का एक वीडियो हम आपको दिखने जा रहे है।जैसा कि वीडियो में में देखा जा सकता है इसमें 2 रोबोट है दोनों मिलकर म्यूजिक instrument बजा रहे है।इनमे से एक पियानो बजा रहा है तो वही दूसरा ड्रम बजा रहा है।यह रोबोट ZTE ने डिज़ाइन किया है।इस रोबोट के जरिये कंपनी ने यह बताने कि कोशिश की है कि 5G टेक्नोलॉजी का use ultra-fast नेटवर्क से हैवी मशीनरी के लिए किया जा सकता है, और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी रोबोट के यूज़ से क्रिएटर्स को मदद मिलेगी।
इन रोबोट्स के म्यूजिक परफॉरमेंस 5G टेक्नोलॉजी से कनेक्टेड है और ये 5G पर ही काम करते है।यह मन मशीन डांस का एक बेहतरीन नमूना है यह रियल टाइम कण्ट्रोल के साथ काम करता है।
इन रोबोट्स का उपयोग एक तरह से बैंड के लिए किया जा सकता है।वीडियो में देखा जा सकता है रोबोट्स म्यूजिक ख़तम होने पर लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुवे नजर आ रहे है।इन रोबोट्स को एक हैंड की तरह डिज़ाइन किया गया है और माउंट किया गया है।बता दे कि ये रोबोट्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है इन्हे ZTE ने innovation के लिए रखा है कंपनी ने दिखाया है 5G से चीज़े कैसे बदली जा सकती है।
देखे वीडियो
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये।लेटेस्ट टेक्नोलॉजी updates पाने के लिए सब्सक्राइब करे।किसी पोस्ट के लिए request करने के लिए कमेंट करे।

Comments
Post a Comment