फेसबुक रखता है अपने users की डाटा पर नजर, ऐसे डिलीट कर पाएंगे ब्राउज़िंग हिस्ट्री



users सोशल मीडिया facebook पर  प्राइवेसी फीचर का इंतजार काफी टाइम से कर रहे है, जल्द ही यह फीचर users के लिए available होने वाला है।इस फीचर का नाम Clear History है। यूजर इस फीचर के इस्तेमाल से फेसबुक द्वारा इकठ्ठा किये गए डाटा को डिलीट कर सकेगा।

facebook कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर डेविड वेहनेर ने इस बारे में जानकारी दी है।कंपनी की तरफ से यह बताया जा रहा है कि साल 2019 के आखिर तक यह फीचर यूजर के लिए उपलब्ध हो जायेगा।इस फीचर के इस्तेमाल से अगर यूजर फेसबुक द्वारा इकठ्ठा किये गए जानकारियों से परेशान है तो उसे मदद मिलेगी।

आपकी जानकारी सेव करता है facebook 

फेसबुक अपने एड और एनालिटिक्स टूल्स का साइट यूज़ करने वाली साइट्स के माध्यम से यूजर का डाटा इकट्ठा करता है। Clear History फीचर के लांच होने के बाद यूजर अपनी browsing History की  इनफार्मेशन फेसबुक के डाटा से डिलीट कर सकेगा।

ऐसे करेगा Clear History फीचर काम 

वेब ब्राउज़र सर्च की तरह ही यह फीचर भी काम करेगा,इसमें यूजर कैच की मदद से अपनी History और कूकीज डिलीट करते है, साथ ही यूजर इसमें अपने द्वारा ओपन किये गए website और app की डिटेल्स देख सकेगा और उन्हें हमेशा के लिए रिमूव भी कर सकेगा।

जानकारी के लिए बता दे कि अभी हाल ही में Facebook पर  यूजर के डाटा से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे है। साथ ही 2018 में यूजर के डाटा को लेकर Facebook की छवि काफी ख़राब हुई है।

87 मिलियन यूजर्स के डाटा को किया गया मिसयूज

यूके आधारित कंस्लटेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के यूजर्स के डाटा का मिसयूज किया गया था, इस डाटा का इस्तेमाल 2016 के अमेरिका प्रेसिडेंट के इलेक्शन के लिए किया गया था।

50 मिलियन यूजर्स का डाटा हैक होने से नहीं बच पायी Facebook 

कंस्लटेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका के बाद सितम्बर महीने में एक और मामला सामने आया जिसमे यह पता चला कि Facebook के view as फीचर कि मदद से हैकर्स लेखकों यूजर्स के डाटा देख सकते थे।

Facebook के लिए यूजर डाटा नहीं है प्राथमिकता 

यूके के पार्यामेंट्री कमिटी के साथ Facebook के एग्जीक्यूटिव ने बताया कि यूजर का डाटा उनकी प्राथमिकता नहीं है।
SORRCE
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी। इसी तरह के अन्य जानकारी के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।किसी भी पोस्ट की request करने के लिए कमेंट करे।

Comments