इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp दो और नए features लाने वाला है, इसमें एक Advanced Search और दूसरा Dark Mode है।बता दे कि इससे पहले कंपनी ग्रुप इनविटेशन और लॉक फीचर की शुरुआत कर चुकी है।डार्क मोड और एडवांस्ड सर्च फीचर्स अभी अपने टेस्टिंग के दौर से गुजर रहे है जल्द ही इसका बीटा version आ जायेगा।
टेक फ्लाइट के रिपोर्ट के अनुसार अभी दोनों फीचर्स की एक ही सर्विस पर टेस्टिंग चल रही है।बीते दिनों WA बीटा इन्फो ने अपने एक रिपोर्ट में बताया व्हाट्सएप्प chat में सर्च को और बेहतर बनाने के लिए एडवांस्ड सर्च फीचर लाया जा रहा है।इस फीचर के आने से सर्च करना और बेहतर हो जायेगा।इस फीचर में मीडिया विंडो ऐड किया जायेगा।
chat सर्च फीचर में users को फोटोज, वीडिओज़, जीआईएफ, और डॉक्यूमेंट सर्च करने की सुविधा दी जाएगी।अभी Whatsapp में आप ओवरआल chat में से सर्च कर सकते है।Advanced Search का यूज़ करके search keyword में फ़िल्टर भी लगाया जा सकता है।मल्टीमीडिया कंटेंट में भी फ़िल्टर लगाने की सुविधा मिलेगी।
इस फीचर के साथ आपको फेसबुक की तरह सर्च हिस्ट्री भी दिखेगी, जिसे आप क्लियर भी कर सकते है।फ़िलहाल Whatsapp के डार्क मोड और एडवांस्ड सर्च फीचर्स IOS users के लिए है। बाकि users के लिए भी इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।
पिछले काफी समय से Whatsapp में डार्क मोड आने की खबरे आ रही है।अब जल्द ही इसके बीटा version के साथ जारी किया जायेगा।
SOURCE
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये।और भी टेक्नोलॉजी से जुडी खबरों के लिए सब्सक्राइब करे।किसी भी पोस्ट के लिए request करने के लिए कमेंट करे।

Comments
Post a Comment