
आज यूपी पुलिस की सतर्कता की वजह से इटावा के पास एक्सप्रेस वे हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।हाईवे पर पति-पत्नी अपनी बाइक से जा रहे थे।साथ ही बाइक पर उनका एक बेटा भी था।बाइक से जा रहे पति-पत्नी को इस बात से बेखबर थे की उनके बाइक के पिछले हिस्से में आग लगी हुई है।
ठीक उसी समय वह तैनात up पुलिस 100 नं की टीम की नजर उसपे पड़ी।यह देखते ही पुलिस वाले चौक पड़े।उन्होंने इन लोगो को आवाज लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन इनलोगो को पुलिस की आवाज सुनाई नहीं दी।
यह देखकर पुलिस के जवानो ने इनका पीछा किया और आखिरकार इन्हे रोकने में कामयाब हुवे।इन सब में वे आग लगी बाइक के साथ लगभग 4 किलोमीटर तक आगे चले गए थे।
औरत और बच्चे को बाइक से दूर सुरक्षित जगह ले जाया गया।इसके बाद आग को बुझाया गया।इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
खबरों के अनुसार बाइक के पीछे टंगे बैग की रगड़ की वजह से यह आग लगी।आमतौर पर बाइक में आग लगने की घटनाये बहुत कम सामने आती है।इस घटना के बाद आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।इसमें अच्छी बात यह रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची नहीं तो अनहोनी हो सकती थी।इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए।
Source
#इटावा-PRV1617 आज 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से बढ़ रही थी,बिना कोई देर किए उस बाइक का 4 km पीछाकर रुकवा,बाइक सवार दंपत्ति को नीचे उतारकर आग बुझाया @Uppolice @UPGovt #SaveLife #HappyToServe pic.twitter.com/T2d6JiVGk7— UP100 (@up100) April 14, 2019
Comments
Post a Comment