4 किलोमीटर तक आग लगी बाइक पे बेखबर चलते रहे पति पत्नी video में देखिये फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश: बाइक में लगी थी आग और 4 किलोमीटर तक पति-पत्नी थे बेखबर, Video में देखें फिर क्या हुआ


आज यूपी पुलिस की सतर्कता की वजह से इटावा के पास एक्सप्रेस वे हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।हाईवे पर पति-पत्नी अपनी बाइक से जा रहे थे।साथ ही बाइक पर उनका एक बेटा भी था।बाइक से जा रहे पति-पत्नी को इस बात से बेखबर थे की उनके बाइक के पिछले हिस्से  में आग लगी हुई है।

ठीक उसी समय वह तैनात up पुलिस 100 नं की टीम की नजर उसपे पड़ी।यह देखते ही पुलिस वाले चौक पड़े।उन्होंने इन लोगो को आवाज लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन इनलोगो को पुलिस की आवाज सुनाई नहीं दी।

यह देखकर पुलिस के जवानो ने इनका पीछा किया और आखिरकार इन्हे रोकने में कामयाब हुवे।इन सब में वे आग लगी बाइक के साथ लगभग 4 किलोमीटर तक आगे चले गए थे।
औरत और बच्चे को बाइक से दूर सुरक्षित जगह ले जाया गया।इसके बाद आग को बुझाया गया।इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

खबरों के अनुसार बाइक के पीछे टंगे बैग की रगड़ की वजह से यह आग लगी।आमतौर पर बाइक में आग लगने की घटनाये बहुत कम सामने आती है।इस घटना के बाद आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।इसमें अच्छी बात यह रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची नहीं तो अनहोनी हो सकती थी।इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए।
Source





Comments