सोना एक ऐसी धातु है जिसकी माँग दुनिया भर में है और अगर ये सिर्फ 1 रूपये में मिले तो क्या ही कहने। भारतीय दुनिया में सबसे ज्यादा सोना खरीदते है, दुनिया का लगभग 11% सोना सिर्फ भारतीय महिलाओं के पास है।
![]() |
| गोल्ड |
इस समय सोने की कीमत आसमान छू रही है लेकिन पेटीएम (Paytm) जैसी वॉलेट कंपनियां अब एक रूपये में सोना खरीदने का शानदार मौका दे रही है। कंपनियों के अनुसार इनके प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरट का होगा और सोने की शुद्धता 99. 9% है।
सोना खरीदने के बाद आप सोने की होम डिलीवरी ले सकते है या धीरे-धीरे निवेश करके रकम बढ़ा सकता है और फिर रिटर्न हासिल कर सकते है। कंपनियों का कहना है की कस्टमर द्वारा ख़रीदे गए सोने को एक लॉकर में सुरक्षित रखा जाता है।
ऐसे खरीद सकते है 1 रूपये में सोना -
सोना खरीदने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर लॉग-इन करके गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर आप यह से सोना खरीद सकते है, आपका सोना एक लॉकर में सुरक्षित रहेगा।
सोने की शुरुआती कीमत 1 रूपये है और एक बार में डेढ़ लाख रूपये तक की कीमत का सोना खरीद सकते है।
सोना खरीदने के साथ आप सोना बेच भी सकते है।
कंपनी का कहना है की प्लेटफॉर्म से ख़रीदे गए सोने की शुद्धता की 100 फीसद गारंटी होती है। आप सोने की डिलीवरी भी ले सकते है लेकिन इसके लिए कम से कम 1 ग्राम का सोना होना चाहिए।
सोने की डिलीवरी सिक्को में होती है जो की 1, 2, 5, 10, 20 ग्राम के होते है। डिलीवरी के अलावा आप कैशबैक के रूप में डिजिटल गोल्ड भी ले सकते है।

Comments
Post a Comment